आबादी बस्ती में गलत स्थान पर बनाया नाडेफ ग्राम पंचायत ने हटाया, शासन को लगा 25 हजार 500 का चूना

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया 

ग्राम पंचायत के एक गलत निर्णय ने शासकीय राशि को तो चुना लगाया है सही निर्णय नही लेने की क्षमता को भी जाहिर कर दिया है। दरअसल ग्राम पंचायत ने झाबुआ चौराहे पर वर्षो से स्थापित प्याऊ के समीप नाडेफ (कचरा पात्र) बना दिया था इस नाडेफ मे दूषित कचरे को जलाया जा रहा था जिससे पब्लिक न्यूसेंस का खतरा बना हुवा था। इसके दूषित धुवे से बीमारिया का खतरा था जनता की मांग पर झाबुआ लाइव ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद 24 घंटे के भीतर ग्राम पंचायत ने हटा दिया है।

झाबुआ चौराहे के रहवासियों ने झाबुआ लाइव का धन्यवाद दिया है। ग्राम पंचायत रायपुरिया को ऐसे निर्णय सोच समझकर लेना चाहिए जिसमें आम जनता को परेसानी न हो सके साथ ही गलत स्थान पर बनाए नाडेफ के कारण शासन की करीब 25 हजार की राशि को भी चुना लगा दिया है। जिसकी जिम्मेदार भी ग्राम पंचायत रायपुरिया ही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.