लोकतांत्रिक सरकार को गिराने वालों को सबक सिखाने का समय आ गया है-मुकेश पटेल

0

आलीराजपुर। कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश पटेल ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अंधारकांच, डेहरी, खेड़ा, रायछा, पिपरिया, चांदरमूली, खुन्दर, करघा, केल ओर करघी मे सघन जनसंपर्क कर ग्रामीणों से रूबरू होकर क्षेत्र के समुचित विकास और सौहार्द हेतु कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी को  ग्रामीणजनों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है, लोग उत्साह के साथ बड़ी संख्या मे बैठकों मे शामिल हो रहे हे । इस अवसर पर कांग्रेसी नेता, पंच-सरपंच एवं कार्यकर्ता व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद थे।

इस बार कांग्रेस की सरकार

ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश पटेल ने कहा कि 2018 मे प्रदेशवासियों ने कांग्रेस को पूर्ण समर्थन देकर लोकतान्त्रिक सरकार बनाई थी, परंतु सत्ता की भूखी भाजपा ने विधायकों की खरीद फरोख्त कर जनता द्वारा चुनी गईं सरकार को गिराकर पिछले दरवाजे से सरकार बनाई। इस बार के चुनाव मे जनता जनार्दन भाजपा को जरूर सबक सिखाएंगी ओर प्रदेश से भाजपा का बुरी तरह से सफाया होगा। उन्होंने बताया की पिछले 18 साल तक भाजपा की सरकार ने प्रदेश के आदिवासी, दलित, किसान ओर बेरोजगार युवकों के लिए कुछ नहीं किया । किसानो, आदिवासियो ओर महिलाओ पर अत्याचार ओर अपराध की घटनाओ ने प्रदेश को शर्मसार किया हे । प्रदेश में भाजपा की जमीन खिसक रही है तो वह नित-नई घोषणाए लागु कर जनता को प्रलोभन दे रही हे। मगर जनता अब जागरूक हो गईं हे, वह उनके किसी भी प्रलोभन मे आने वाली नहीं हे । जनता के सहयोग ओर आशीर्वाद से इस चुनाव मे पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस अवसर पर युवा विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष तरुण मंडलोई, पूर्व सरपंच गवरसिंह, सरपंच अरविंद पटेल, सरपंच संजय रावत, सरपंच नानला भाई, सरपंच सुखराम मंडलोई , सरपंच नीलेश भाई, सरपंच विशुभाई, सरपंच दादूसिंह बारिया, सरपंच रमेश भाई, मनीष चौहान, ग्रामो के पटेल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.