बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
ग्रामीण क्षेत्रों में आये दिन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। लेकिन बीती रात को तो चोरों ने सरकारी भवन आंगनवाड़ी केंद्र को अपना निशाना बना लिया। रामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी के अंतर्गत आने वाले सिंगाड फलिये में बना आंगनवाड़ी केंद्र में जब आंगनवाड़ी सहायिका कमला सिंगाड सुबह आंगनवाडी केंद्र खोलने पहुँची तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है जिसकी सूचना आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति मोहिनी भूरिया को दी जिसके बाद अलसुबह आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा वहां पहुँच कर देखा तो बच्चों के खाना खाने की करीब 28 थालिया एवं पानी पीने के 20 ग्लास चोर ले जाने में सफल हुए। जिसकी सूचना झाबुआ थाने पर दी गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि यहाँ पर आए दिन कुछ ना कुछ घटनाएं होती रहती है कभी रात्रि में ताले में कंकड डाल देते है तो कभी ताले को तोड़ कर ले जाते है और आज तो रात्रि में ताला तोड़ कर बच्चों के खाने की थालिया ओर गिलास ले गए।
