अचानक बदला मौसम, तेज आंधी के साथ बारिश और ओले भी गिरे

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

क्षेत्र में विगत सप्ताह से मौसम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है कभी तेज धूप गर्मी तो कभी बादल छा रहे हैं कभी वर्षा हो रही है जिस कारण मौसम कभी ठंडा तो कभी गर्म हो जाता है आज भी क्षेत्र में तेज आंधी के साथ तेज वर्षा के बीच छोटे-छोटे ओले भी गिरे जिस कारण मौसम सुहावना तथा ठंडा हो गया।

26 अप्रैल को सुबह से लेकर 3 बजे तक तेज धूप रही मगर तभी अचानक बादल छाए हवा आंधी चली उसी के साथ ही तेज वर्षा के बीच “मटर” के आकार जैसे ओले भी गिरे लगभग 3:15 मिनट से शुरू वर्षा रुक-रुक कर 4:45 बजे तक चलती रही। ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों विवाह कार्यक्रम चल रहे हैं जिसमें व्यवधान आया, टेंट तंबू आदि उखड़ गए तथा फट जाने से टेंट व्यवसाईयो को हानि के साथ ही आयोजकों को परेशानी उठाना पड़ी, वर्षा तथा तेज हवा का क्रम लगभग 1:30 घंटे तक कभी तेज तो कभी हल्की रुक रुक कर जारी रहा इस बेमौसम बरसात से भीषण गर्मी से कुछ राहत महसूस की गई मगर मौसम खुलते ही जैसे ही धूप निकली उमस तथा गर्मी बेहाल कर देगी इस मौसम परिवर्तन के कारण बीमारों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। आज की आंधी के कारण आम फसल को भारी हानि होने तथा कुछ पेड़ भी गिरने के समाचार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.