चंद्रशेखर आजाद नगर में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर,जननायक टंट्या भील एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परर्थी दादा की लगेगी मूर्ति

0

चंद्रशेखर आजाद नगर। सर्व आदिवासी समाज जिला अलीराजपुर के द्वारा चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर,क्रांतिकारी जननायक सूर्यक्रान्ति शिरोमणि टंट्या भील एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परर्थी दादा का गाता (मूर्ति) स्थापना एवं पूजा पाठ किया गया। 

गायणा 22 अप्रैल 2023 शनिवार रात्रि  को एवं अनावरण तथा आम सभा का आयोजन 23 अप्रैल 2023 रविवार को किया जा रहा है। जिसके सम्बन्ध में आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण भाबरा में सर्व आदिवासी समाज एवं आदिवासी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों की बैठक रखी गई है।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है।जिसमें अध्यक्ष मनोज डामोर,कार्यकारी अध्यक्ष मगन चौहान,सचिव सज्जनसिंह जमरा,कोषाध्यक्ष बंसन्त अजनार एवं कार्यकारी सदस्य संजय बामनिया,हरीश गणावा,राकेश जादव,सुरेश जादव, राजेश जादव, दिलीप बारिया, अमरसिंह जादव, प्रवीण भाबर, रमेश भाबर, मुन्ना गणावा,मुकेश गणावा,दिलीप भूरा, जितेंद्र गणावा, विक्रम आवासीय, भूपेंद्र कनेश,सुरेश बामनिया एवं मीडिया प्रभारी अजय बामनिया, अर्जुन सिंगाड,नानसिंह कनेश को नियुक्त किया गया है।साथ ही प्रचार-प्रसार समिति,रथ यात्रा एवं चबूतरा निर्माण समिति का गठन किया गया है।निगरानी एवं अनुशासन समिति में मुकेश रावत,अरविंद कनेश,भंगुसिंह तोमर,रतन सिंह रावत,लालसिंह डावर,नितेश अलावा एवं शंकर मुझालदा को सम्मिलित किया गया है। 

मूर्ति स्थापना स्थल का जिला कोर कमेटी के सदस्यों ने किया अवलोकन

आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के सदस्यों ने मूर्ति स्थापना स्थल बेरियर चौराहा का अवलोकन किया गया है,जहां पर साथ तीनों मूर्तियों को स्थापित की जाना हैं। तीनों मूर्तियों को चक्रीय क्रम में रथ भर्मण सेजवाड़ा से बरझर (रात्रिविश्राम)कठ्ठीवाड़ा,आमखुट, आम्बुआ,जोबट (रात्रि विश्राम) उदयगढ़,अमनकुआ (रात्रि विश्राम) कंजवानी से होते हुए भाबरा पहुँचेंगे जहां पर भव्य विशाल रैली के साथ समाज जनों के द्वारा स्वागत किया जावेगा। कार्यक्रम में गुजरात,महाराष्ट्र, राज्यस्थान एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से 60 हजार से अधिक आदिवासी समाज जन सम्मिलित होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.