सरफराज खान, उमरकोट
उमरकोट ग्राम पंचायत में प्रथम बार कलेक्टर तनवी हुड्डा निरीक्षण के लिए पहुंची। शासन की जानकारी ग्रामीणों को दी। उन्होंने कहा आयुष्मान कार्ड जितने ज्यादा हो जल्द से जल्द बनाए जाए । लाडली बहना योजनाओं में फॉर्म जल्द भरे,शासन की हर सुविधा जो पात्र है उसे जरूर मिलेगी ।
