हमारे क्षेत्र के लोगों को बुखार भी आता था तो दाहोद का रुख करते थे

0

फिरोज़ खान की रिपोर्ट

चंद्रशेखर आज़ाद नगर भाबरा में बुधवार को भूरिया हास्पिटल का शुभारंभ वन विकास निगम के अध्यक्ष माधवसिंह डावर व पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान के हाथों सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर माधवसिंह डावर ने कहा कि हमारे क्षेत्र के लोगों को बुखार भी आता था तो दाहोद गुजरात का रूख़ करते थे । साथ ही कहा की प्रयत्न करने वालों की हार नहीं होती और आज  प्रकाश भूरिया ने आदिवासी होने के बाद भी इतनी मेहनत की है यह मेहनत का परिणाम है कि सबसे सर्वसुविधायुक्त अस्पताल बनकर तैयार है जिसका हम लोगों ने लोकार्पण किया है। 

नागरसिंह चौहान ने कहा कि भूरिया परिवार का छोटा सा प्रयास अच्छी भावना के साथ समाज की सेवा करने का जो मन में ठाना है वह इससे सार्थक होता है सेवा किसी भी रूप में आम जनता की कि जा सकती हैं वही सेवा भूरिया परिवार क्षेत्र के लोगों की करने जा रहे हैं जो धन्यवाद के पात्र हैं। विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत ने कहा कि भूरिया अस्पताल का आज लोकार्पण हो रहा है उसको सफल बनाने का प्रयास जनप्रतिनिधियों का रहता है भावना और मोटिवेट कर के क्षेत्र के लोगों को अस्पताल तक पहुंचाना ही हम लोगों के माध्यम से ही होने की बात कही । साथ ही कहा कि इस अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर पूरी फेसेलिटी वहीं मंशा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की है और उस पर  भूरिया परिवार खरा उतरा है जो बधाई धन्यवाद के पात्र है छोटे से प्रयास से काफी अच्छी कोशिश कि आने वाले समय में सुखद परिणाम क्षैत्र के लोगों को मिलेगा । जनपत अध्यक्ष इन्दरसिंह डावर ने कहा कि अब हमारे लोगों को अब गुजरात के दाहोद नहीं जाना पड़ेगा पुरा इलाज़ यही हो सकेगा । भाजपा जिलाध्यक्ष मकू पोरवाल ने कहा की इस क्षेत्र को इस अस्पताल खुलने से बड़ी सौगात मिलीं है आम जनता इससे लाभान्वित होगी और एक अच्छा उपचार मिलेगा । साथ ही हिमसिग बारिया ने सभी का आभार माना ।

भूरिया अस्पताल में यह रहेगी उपलब्ध सुविधाएं

‌‌रोगी विभाग , अमरजेसी वार्ड , आधुनिक आपरेशन थेएटर , डीलेवरी रूम , सी आर्म मशीन, आई सी यू – एन आई सी मच , जनरल वार्ड , सेमी प्रायवेट वार्ड , डिजीटल एक्स-रे, सोनोग्राफी ,  ई सी जी , ‌पैथोलोजी लेब , मेड़िकल स्टोर आदि मौजूद रहेंगी ।                                         ‌

यह थे विशेष रूप से मोजूद

विधायक प्रतिनिधि महेश‌ भूरिया, रवि राठोड़ , प्रकाश भूरिया , भूपेंद्र डावर , इनदर डावर , नारायण अरोडा, मांगीलाल चौहान, मनीष शुक्ला, धर्मेन्द्र जयसवाल, नरसिंह , रामकिशोर राठोड़ आदि ओर सभी डाक्टर – स्टाफ ग्रामीण जन विशेष रूप से मोजूद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.