आलीराजपुर लाईव से ब्यूरो चीफ फिरोज खान की रिपोर्ट
क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर ने कानाकाकड में विधायक निधि से 20 पानी के टैंकर वितरण समारोह कार्यक्रम में कहा कि केन्द्र सरकार व मध्यप्रदेश की शिवराज ने अनेकों योजनाएं बनाई हैं । उसका लाभ हम आगे आकर ले। आज शिवराज सिंह चौहान ने जो बुजुर्ग 65 वर्ष से अधिक हो गये है ऐसे बुजुर्गों को 21 मई से 19 जुलाई तक तीर्थ दर्शन के लिए हवाई यात्रा करवाने के लिए योजना लागू की है ।

साथ ही अभी लाडली बहना योजना में हर महिलाओं को प्रतिमाह 1 हजार रुपए दिए जाने की बात कही । नागरसिंह चौहान ने कहा कि जब हम भाजपा के कार्यकर्ता थे तब हम टुटी फूटी बाईक लेकर गांव फलियों में जाते थे और अब हर घर गाड़ी ट्रेक्टर हो गए हैं ये सब 20 साल में भाजपा की देन है । आज भाजपा ने आज शिक्षकों की भर्ती निकाली थी ज़िले में अपने ही बच्चे शिक्षक बन कर आ गये है । हमारे बच्चे अधिकांश शिक्षक भर्ती में पास नहीं हुए तो तीन हजार पद अभी भी खाली है जो बहुत जल्द फिर भती निकलने की बात कही । साथ ही कहा की कांग्रेस सरकार कहती हे नोकरी नहीं निकाल रहे जबकी अभी पटवारी भर्ती की परीक्षा चालू है और बहुत जल्द हमारे बच्चे पटवारी बनकर आयेगे । कांग्रेस के पास झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं है । आज जो विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत की सोच अच्छी है । शादी ब्याह के मौसम मे व गर्मी के चलते हर पंचायत में पानी के टैंकर देने को लेकर बधाई दी जो आज सांसद गुमान सिंह डामोर के मुख्य अतिथि में 20 पानी के टैंकर वितरित किए ।
विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत ने कहा कि जो काम हमारे दादा अजमेर रावत व मम्मी सुलोचना रावत कांग्रेस में विधायक रहकर हम 40 साल में नहीं कर पाएं वहीं काम हमने मात्र शिवराज सिंह चौहान की सरकार में डेढ़ साल में जनता को कर के दिखाया है । विधायक के स्वास्थ्य ख़राब होने के बाद भी हमारे मुख्यमंत्री ने कहा कि जोबट विधानसभा में विकास कार्य रूकना नहीं चाहिए ओर साढ़े चार माह से विकास में कोई बांधा नहीं आई और अच्छे से विकास कि गति चल रही है । रावत ने कहा कि खाश कर जब भी हम लोग गांव फलियों में जाते हैं तो बिजली और पानी की खाश कर समस्या आती है । जिसे गम्भीरता से लेकर हमने 20 टेकर आज वितरण किए ओर आने वाली 25 तारीख़ को बचे पंचायतों में भी पानी के टेकर वितरण करने की बात कही । साथ ही बिजली डीपी व बिजली के खंभे लगाकर गांव फलियों में बिजली पहुंचाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है । साथ ही विशाल रावत ने सांसद गुमान सिंह डामोर से सांसद निधि से भी 10 पानी के टैंकर की मांग रखी ताकि क्षैत्र में सभी पंचायतों को टैंकर मिल सके कोई भी पंचायत बाक़ी ना रहे । पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा की जब से मप्र में भाजपा की सरकार आई है । तब से सड़क बिजली पानी की हर गांव शहरों में समुचित व्यवस्था की है जो अछुते रहे वहां भी काम करने की बात कही ।
