मप्र व भारत सरकार की एक ही सोच है कि विद्यार्थी कैसे अच्छी पढ़ाई करें : डावर

0

बरझर से फिरोज खान की रिपोर्ट

बरझर हाई सैकंडरी स्कूल में साइकल वितरण कार्यक्रम में सम्बंधित करते हुए  माधव सिंह डावर ने कहा की मप्र सरकार व भारत सरकार की एक ही सोच है हमारे विधार्थी केसे अच्छी बढाई करें । इसलिए आज छात्रों छात्राओं को साइकिल दि जा रहा है ताकि स्कूल समय पर पहुंच कर शिक्षा ग्रहण कर सके । ये सायकल छात्र छात्राओं को बहुत पहले दि जानी थी परन्तु टेंडर लेट होने से इस बार देरी से मिल रही है । 

डावर ने कहा कि स्कूल में शिक्षकों की कमी है अधिकांश अतिथि शिक्षकों की भर्ती से स्कूल संचालित है । प्रदेश सरकार शिक्षको भर्ती कर रही है बहुत जल्द शिक्षक स्कूलों मे आ जायेंगे हमारे क्षेत्र में बोरकुण्डिया में सीएम स्कूल खोल दिया गई हे वही बरझर में पीएम श्री स्कूल खोलने के आदेश आ गये हे जो बहुत जल्दी प्रारंभ हो जायेगी । भारतीय जनता पार्टी की सोच है की बच्चों को जो इन्दोर भोपाल शहरी क्षेत्रो मे जो पढ़ाई हो रही है वह हमारे ग्रामीण स्तर पर भी हो  इसलिए बड़ी स्कूले खोली जा रही है । जनपद अध्यक्ष इन्दरसिंह डावर ने कहा की जो दूर दराज से आने वालै छात्रों को भाजपा की सरकार के द्वारा साइकल दी जा रही है जिससे छात्रों स्कूल में टाईम से पहूंच सके पढ़ाई कर सके । साथ ही कहा की आप लोग अपने माता-पिता का नाम स्कूलों में अच्छी पढ़ाई कर ऊंचे स्तर पर जाकर नाम रोशन करें । हिमसिग बारिया ने कहा कि भाजपा की सरकार के द्वारा पीएम स्कूल बरझर को सोगात दि । जो यहां के बच्चे अच्छी शिक्षा अब प्राप्त कर सकेंगे । मनीष शुक्ला ने कहा कि स्कूल में आने जाने में बांधा ना हो इसलिए आज छात्रों को साईकिल दि जा रही है । इस अवसर पर मनीष शुक्ला , अजय जयसवाल , धर्मेन्द्र जयसवाल , कमलेश राठोड़ , प्राचार्य केशव सोलंकी , सलीम खान , बलिया चौहान , सरपंच विक्रम डाक , महेश भूरिया सोमला बामनिया , रमण परमार , रामसिंग राठोड़ , जफरूल्ला खान , फिरोज खान  आदि मोजूद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.