पूर्व विधायक स्व. कलावती भूरिया को श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया

0

अलीराजपुर । जोबट की पूर्व विधायक स्वर्गीय कलावती भूरिया की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने स्व. भूरिया के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए । इस दौरान स्व. भूरिया के सपने को साकार करने का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।
उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता
सिनेमा चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व विधायक स्व. कलावती भूरिया को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया । कार्यकर्ताओं ने स्व.भूरिया जिंदाबाद और अमर रहे जैसे नारेबाजी की । श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा की स्व. कलावती जीजी ने झाबुआ-अलीराजपुर जिले मैं कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सौगाते दी है, उन्होंने जोबट विधायक पद पर रहते हुए आदिवासी, दलित और गरीब वर्गों की भलाई के लिए कार्य किए है, उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता । श्री पटेल ने बताया कि स्व. कलावती जीजी जिले की जाँबाज महिला नेत्री होकर शेरनी के रूप में जानी जाती थी। नपा अध्यक्ष सेना पटेल ने कहा की स्व. भूरिया हमारे लिए आदर्श थी, उनकी कार्य शैली और मिलनसारिता से हर कोई प्रभावित हुआ था । आज कलावती बहन हमारे बिच नही है, लेकिन उनकी कमी आज भी खलती है। कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने बताया कि स्व.भूरिया ने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए जिला मुख्यालय से लेकर भोपाल तक की लड़ाई लड़ने वाली नेत्री थी ।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला कांग्रेस संगठन मंत्री खुर्शीद अली दीवान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश पचाया, आजाद नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लईक भाई, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चितल पँवार, सैयद हनीफ मियां, डॉ. एएम शेख, मुकेश गुप्ता, भूरसिंह डावर, हरीश भाभर, दिलीप पटेल, राहुल परिहार, दिलीप रावत, कृष्णा मावड़ा, अजहर चंदेरी, धनसिंह चौहान, सोनू वर्मा, ईरफ़ान मंसूरी, पिंटू सेन, मुकेश अखाडिया, गणेश चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.