नारी सम्मान योजना के फार्म पंजीयन कराने वालों की जिला कांग्रेस कार्यालय पर लग रही है भारी भीड़

0

आलीराजपुर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर इन दिनों कांग्रेस की संकल्पित  महत्वकांक्षी नारी सम्मान योजना को लेकर प्रतिदिन सेकड़ो फार्म पंजीयन किए जा रहे हैं । जिसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र सें बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच रही है। कार्यालय पर महिलाओ की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है। इसी कड़ी मे गुरुवार को नपा अध्यक्ष सेना पटेल ने जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर नारी सम्मान योजना के सैकड़ों फार्म पंजीयन किए ।

नपा अध्यक्ष श्रीमती पटेल ने उपस्थित महिलाओ को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को प्रत्येक माह पंद्रह सो रूपये, पांच सो रूपये मे रसोई गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट बिजली हाफ की जाएगी । कांग्रेस सरकार बनने पर प्रदेश में कृषक न्याय योजना लागू करेंगे। किसानों के लिए पांच सौगात देगी कांग्रेस सरकार, जिसमे किसानों को सिंचाई के लिए 5 हॉर्स पावर तक के स्थायी एवं अस्थायी पंप पर बिजली निःशुल्क दी जाएगी, किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा, किसानों पर लगाए गए अन्यायपूर्ण मुकदमे वापस लिए जाएंगे, किसानों के कृषि उपयोग के पुरानी बिजली बिल की बकाया राशि माफ की जायेगी, किसानों को 12 घंटे पर्याप्त एवं निर्बाध बिजली उपलब्ध करायेंगे, पहले घर-आंगन का, अब खेत-खलिहान का बिजली बिल माफ, किसान का पुराना बिल माफ, अब मुफ्त बिजली का रास्ता साफ करेंगे । श्रीमती पटेल ने बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नारी शक्ति के सम्मान के लिए नारी सम्मान योजना और किसानो के हित मे जो घोषणाए लागू की है,  हम उनका स्वागत कर आभार व्यक्त करते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.