विविकं की लापरवाही ने ले ली किसान की जान; परिवार में पसरा मातम ….

0

राहुल पाटीदार, करवड़
एक बार फिर विद्युत वितरण कंपनी की अनदेखी और लापरवाही ने एक किसान को जान ले ली। हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है वहीं पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रात करीब 12 बजे बाद जो आंधी तूफान गांव से गुजरा था उसमें 11 केवी लाइन के तार तीन जगह से टूट गए थे। रातभर इन तारों में करंट दौड़ता रहा, लेकिन किसी भी कर्मचारी ने लाइन को बंद करने की जहमत नहीं उठाई।
सुबह करीब 10 बजे जब किसान प्रेमसिंह गेहलोत अपने खेत पर मोटर चालू करने गया तो उसका पैर इन टूटे तारों पर रखा गया और उसे भयंकर करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। किसान प्रेमसिंह को पेटलावद सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत होने की पुष्टि की।
किसान की मौत के बाद लोगो आक्रोश है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया। अब सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस मामले में लापरवाही कर्मचारियों पर कार्यवाही करेगी या नही, यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल किसान की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.