भाजपा की सरकार ने घर-घर बिजली पहुंचाने का कार्य किया, आज किसानो के स्थाई कनेक्शन है, पानी की मोटरे फ्री चल‌ रही है

0

बरझर से फिरोज खान की रिपोर्ट

प्रदेश भर में मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा हर गांव शहर में विकास पवॅ मनाया जा रहे हे । जिसके तहत आजाद नगर भाबरा की ग्राम पंचायत बड़गाम में भूमिपूजन व लोकार्पण पूर्व विधायक माधवसिंह डावर व जनपत अध्यक्ष इन्दरसिंह डावर ने किया ।

बड़गांव माध्यमिक शाला स्कूल में 6 लाख 48 हजार की लागत के पेवार ब्लाक निर्माण के भूमिपूजन के अवसर पर माधवसिंह डावर ने कहा कि हमारी भाजपा की सरकार ने घर-घर बिजली पहुंचाने का कार्य किया है आज किसानो के स्थाई कनेक्सन है । पानी की मोटरे फ्री चल‌ रही है । कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के राज़ में किसान बिजली का इन्तजार कर खेतों में बैठे रहते थे वो स्थिति भाजपा के राज़ में नहीं है । डावर ने कहा की बड़वानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आये थे तब मैंने बड़गांव में बिजली ग्रिड की मांग रखी जिसे बहुत जल्द बड़गांव में ग्रीड लगने की बात कही जिससे यहां छह पंचायतों को इसका लाभ मिलेगा।

साथ ही डावर ने कहा कि बच्चे के जन्म से लेकर मृत्यु तक भाजपा हर परिवार को लाभ दे रहे हैं । सम्भल काडॅ योजना कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने बंद कर दि थी । उसे फिर शिवराज सिंह की सरकार ने फिर चालू कर दी । हर पंचायत में सम्भाल काडॅ के लिए अस्पतालों कि लिस्ट पंचायतों में लगी होने चाहिए ताकि आपको पता चल सके किस अस्पताल में सम्बल योजना का लाभ मिल सकेगा । साथ ही डावर ने कहा हमारे क्षेत्र की एक महिला को सांप ने काट लिया और उस परिवार को पता नहीं था की सांप के काटने पर चार लाख मिलते हैं बिना पोस्टमार्टम के अन्तिम संस्कार परिजनों ने कर दिया बाद में पता चला और हमारे पास आये परन्तु हम भी बिना पोस्टमार्टम के कुछ नहीं कर सकते थे । ऐसी बहुत सारी योजनाएं शासन की है परन्तु लोगों को पता ही नहीं ये सब योजनाएं अपने कार्यकताओं को बताना होगी। आज कांग्रेस के लोग गाव गाव घुमाकर कह रहे हे कि कजाॅ माफी कर देंगे अगले चूनाव में भी राहूल गांधी ने कहा था कि 10 दिन मे कजाॅ माफ हो जाएगा । आपको पता है कितने दिन में ओर कितना माफ हुआ ओर आज फिर कजाॅ माक करने‌ का डिडोरा पिट रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं ।

जनपद अध्यक्ष इन्दरसिंह डावर ने कहा

जनपद अध्यक्ष इन्दरसिंह डावर ने कहा कि पिछले महिनो विकास यात्रा गांव गांव निकली थी और उसमें जो आवेदन आये थे उन आवेदनो का जनपत पंचायत में अनुमोदना कर शासन को भेजे थे उसकी स्वीकृति दी और आज उसी का भूमिपूजन कर विकास पर्व मनाकर पूर्ण कर रहे हे । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विकास यात्रा का मक़सद ही यही था कि सार्वजनिक कार्य के आवेदन आये ओर हम उसे पूर्ण करें । लाड़ली बहना योजना का लाभ आज बहनों को मिल रहा है और दुसरी किश्त भी जमा हो गई है यह भाजपा का विकास है।

इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ अरविंद गुप्ता ने मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के सम्बन्धित मे विस्तार से जानकारी दी। साथ ही हिमसिग बारिया ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर जनपत उपाध्यक्ष दिलीप भाई , बड़गाव सरपच: श्रीमति सुशीला नटवर गोहिल , उप सरपच गलिया भाई , रामसिंह भाई , सवला भाई नर्सु भाई , शंकर भाई , नटवर भाई आदि विशेष रूप से मोजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.