विगत 3 दिनों से जोबट में लगातार पुलिस की चेकिंग से अपराधिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी कड़ी में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सखाराम सेंगर, जोबट अनुभाग के एसडीओपी नीरज नामदेव ने वाहन चेकिंग अभियान का मोर्चा संभाला इनके साथ ही वाहन चेकिंग अभियान में थाना प्रभारी जोबट विजय देवड़ा तथा ट्रैफिक सूबेदार सुभाष सतपाडिया भी मौजूद रहे।

 
						 
			