आलीराजपुर लाईव से फिरोज खान की रिपोर्ट
15-03-2023 को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, झाबुआ जिला अलीराजपुर के शाखा प्रबंधको व फिल्ड स्टाफ अमले की समीक्षा बैठक केब्हीके अलीराजपुर मे आयोजित की गई । बैठक मे आर.एस.वसूनिया महाप्रबंधक द्वारा शाखाओं व समितियो की कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुये शाखा व समिति प्रबंधको को निर्देश दिऐ। ऋणी कालातीत व अकालातीत सदस्यों से शत प्रतिशत वसूली 28 मार्च तक करे। खरीफ ऋण वितरण की डयू डेट 28 मार्च 2023 है।
