आलीराजपुर लाईव ब्यूरो चीफ फिरोज़ खान बबलू की रिपोर्ट
आलीराजपुर ज़िले के नवागत पुलिस अधीक्षक हंस राज सिंह ने आज मंगलवार करीब 12.05 बजे पदभार ग्रहण कर लिया । जो भापुसे के 2016 बेच के अधिकारी हैं । हंस राज सिंह इससे पहले पुलिस उपायुक्त यातायात नगरीय पुलिस भोपाल में पदस्थ थे । जो आलीराजपुर जिले के 10 वे पुलिस अधीक्षक होंगे । नवागत एसपी कलेक्टर आफीस पहुचकर कलेक्टर से मिलें, वहां से जिला न्यायालय भी पहुंचे

पदभार ग्रहण करते समय ये थे विशेष रूप से मोजुद
पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण करते समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस एम सैंगर , जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव , महिला सुरक्षा शाखा डीएसपी बीएल अटोदे, आलीराजपुर थाना प्रभारी शिवराम तरोले , यातायात प्रभारी सुभाष सपाडिया मौजूद थे। साथ ही सभी ने पुलिस अधीक्षक के आगमन पर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
