लवेश स्वर्णकार रायपुरिया
28 फरवरी को विधुत मण्डल के सहायक यंत्री श्री विरेन्द्रसिह सोलंकी के द्धारा रिपोर्ट की गई की ग्राम जमुनिया से बोलासा के बीच 33 KV की लाईन के चार पोल के डाग कन्डक्टर ओ सेवन एल्युमिनयम के तार काट कर अज्ञात चोर चोरी कर के ले गये है। उक्त सुचना पर थाना रायपुरिया में अपराध क्रं 92/2023 धारा 379 भादवि का पजींबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी श्री राजकुमार कुंसारिया के द्धारा वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया व पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी अनुभाग पेटलावद सोनु डावर से मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारिया के द्धारा एक टीम का गठन किया गया।
