पुलिस परिवार के बच्‍चों के लिए आयोजित स्‍पोर्टस समर कैंप का हुआ समापन

0

आलीराजपुर। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर एस0आर0सेंगर के द्वारा बताया गया कि पुलिस मुख्‍यालय भोपाल के द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में पुलिस कल्‍याणकारी गतिविधियों के अंतर्गत पुलिस परिवार के बच्‍चों के लिये रक्षित केन्‍द्र अलीराजपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष के परेड ग्राउण्‍ड मे दिनांक 01 मई 13 जून तक स्‍पोर्टस समर कैंप का आयोजन किया जा रहा था। समर कैंप के प्रथम चरण में पुलिस परिवार के बच्‍चों को स्‍पोर्टस कैंप में सम्मिलित होनें हेतु रजिस्‍टेशन कराया गया था, जिसमें 05 से 15 वर्ष तक के करीबन 50 बच्‍चों के द्वारा रजिस्‍टेशन कराया गया था। आयोजित समर कैंप के दौरान बच्‍चों को योगा, एथलेटिक्‍स, जूबा, पेटिंग, बॉक्सिग, ऑर्ट एण्‍ड क्राफट, बॉलीवॉल, खो-खो एवं सिंगिग विशेषज्ञों के द्वारा सिखाया गया ।

आयोजित समर कैंप के समापन के दौरान अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री एस0आर0सेंगर के द्वारा समर कैंप में सम्मिलित होनें वाले बच्‍चों को उनके द्वारा खेल गतिविधियों में किये गये उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन के लिये उनके उत्‍साहवर्धन हेतु प्रमाण पत्र प्रदाय कर पुरस्‍कृत किया गया। साथ ही आयोजित समर कैंप के सफल बनानें में समर कैंप के प्रभारी अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा श्री आदित्‍यराजसिंह ठाकुर तथा इनके अधीनस्‍थ टीम के सदस्‍यों में रक्षित निरीक्षक श्री इनोद रंधावा, सूबेदार ब्रजलाल रोकडे, सूबेदार अर्जुन वास्‍केल, प्रआर जुवानसिंह एवं आर दिलीप द्वारा समर कैंप के लिये निभाई गई महत्‍वपूर्ण भूमिका के लिये, इन्‍हें भी पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय कर पुरस्‍कृत किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.