स्व. कलावती भूरिया के नाराज भतीजे ने दिया इस्तीफा तो बीजेपी उम्मीदवार बोले – बीजेपी में स्वागत है – डाॅ. विक्रांत बोले – बीजेपी को भानु भाजपा बना दी 

0

चंद्रभान सिंह भदोरिया – झाबुआ

विधानसभा चुनाव की तारीख तय हो गयी है .. कांग्रेस की सुची को लेकर मचे घमासान के बीच आज युवक कांग्रेस के अलीराजपुर जिलाध्यक्ष दीपक भूरिया ने अपने पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है ..इस पर बीजेपी के झाबुआ उम्मीदवार भानु भूरिया ने उनके इस्तीफे को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए दीपक भूरिया के कदम को साहसी बताते हुए लिखा कि दीपक भूरिया चाहे तो बीजेपी में आ जाए .. साथ ही भानु भूरिया ने कांतिलाल भूरिया एवं विक्रांत भूरिया पर भी निशाना साधते हुए कांग्रेस के कुछ नेताओं के करियर समाप्त करने का आरोप लगाया ..इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया के लिए सामने आए युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर विक्रांत भूरिया ने प्रतिक्रिया देते हुए भानु भूरिया पर पलटवार करते हुए कहा कि ” हमारी कांग्रेस पार्टी एक परिवार की तरह है और हम सब एक हैं लेकिन भानु भूरिया ने तो भाजपा को भानु जनता पार्टी बना दी ..चाहे जनपद अध्यक्ष का पद हो, ITDP का हो .. बीजेपी जिलाध्यक्ष का पद हो या विधायक उम्मीदवार का .. आपने तो पूरी पार्टी खत्म कर अपने ही साथियों को हाशिए पर डालकर पार्टी हथिया ली ..आपके लोग खुद आपके खिलाफ जगह जगह वाहन रैली निकाल रहे हैं , विरोध कर रहे हैं … आप अब किस मुंह से ज्ञान बांट रहे हो ?

Leave A Reply

Your email address will not be published.