पीजी कॉलेज में समस्याओं का लगा अंबार, छात्र हो रहे है परेशान

0

आलीराजपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आलीराजपुर की कई गंभीर शैक्षणिक समस्याओं को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौपा। जिसमें छात्रों ने बताया की सार्वजनिक शौचालय लंबे समय से बंद पड़ा है उसको तुरंत चालू किया जाए। 

व सरस्वती मूर्ति के पास जो वाटर कूलर लगा है उसमें साफ सफाई नहीं है।लंबे समय से लाइब्रेरी में स्टेशनरी जो छात्रों को मिलना चाहिए वह सिलेबर्स खत्म होने के बाद दी जाती है उसको समय से पहले स्टेशनरी दी जानी चाहिए। जिला संयोजक निलेश सस्तिया ने बताया की प्रोफेसर ना समय पर आते हैं ना समय पर जाते हैं प्रोफेसर पूरा समय कॉलेज में रहे, पृथक रूप से लाइब्रेरी अलग से बनाई जाए जहां से विद्यार्थी पृथक रूप से बैठकर पढ़ाई कर सकें। और आगे छात्रों ने बताया की सामने वाला गार्डन एवं सभी पौधे के लिए कर्मचारी उसकी देखभाल करें एवं एक कर्मचारी जनभागीदारी समिति की ओर से नियुक्त किया जाए।और सीसीटीवी कैमरे पूरे कॉलेज में जगह जगह पर लगाया जाए।पूरे परिसर में बाहरी लोगों का खेल गतिविधि ज्यादा होने पर कभी-कभी आम छात्र से लेकर प्रोफेसर परेशान होते हैं वह बाहरी लोगों का कार्यक्रम कॉलेज समय पर नहीं किया जाए।समय-समय पर पूरे कैंपस में साफ-सफाई होती रहे वह जाले भी साफ-सफाई की जाए साथी जिस रूम में कोई नहीं वहां लाइट भी बंद करें इसका विशेष ध्यान रखा जाए। नगर मंत्री केतन चौधरी ने बताया की लंबे समय से छात्र संघ चुनाव नहीं होने के कारण कोई भी छात्र संगठन का व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होता है ऐसी स्थिति में कॉलेज व एनएसएस एनसीसी इकाई द्वारा जब कार्यक्रम किया जाए तो कम से कम हमारे छात्र संगठन एबीवीपी की ओर से एक छात्र को हर कार्यक्रम में बिठाने से पूर्व जानकारी दी जाए।

इकाई अध्यक्ष मदन डावर ने बताया की अनावश्यक लोग आकर कॉलेज परिसर के अंदर उनके रहते हैं उनके ऊपर निगरानी रखी जाए जिनका एडमिशन नहीं उनको कॉलेज में आने की अनुमति न दी जाए। कॉलेज परिसर के दोनों गेट पर रंगाई पुताई की जाए वह पीजी कॉलेज लिखा बॉर्ड नया बनाया जाए। सूचना पटल ठीक से लगाई जाए और निगरानी में रखी जाए ताकि कोई भी सूचना फाड़ ना सके।हर सब्जेक्ट वाइज समय सारणी बनाई जाए ताकि विद्यार्थी असमंजस की स्थिति में ना रहे। एक कॉलेज की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए किसी भी प्रकार की समस्या आती है उसके लिए एक प्रोफेसर को प्रभारी बनाया जाए और हेल्प डेस्क के रूप में छात्रों की समस्याओं का समाधान करने का कष्ट करें। जिला संयोजक निलेश सस्तिया ने प्राचार्य को चेताते हुए कहा कि यह कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण समस्या विद्यार्थियों को आ रही है उक्त समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद कॉलेज बंदकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कालेज प्रशासन की रहेगी। इस वक्त नगर सह मंत्री शुजल सेन, राहुल डावर, हिरतान तोमर, कल्पेश डावर, सुरपाल चौगड़, सहित आदि छात्र-छात्राए मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.