दुकानों के सामने खड़े अव्यवस्थित वाहनों को हटाया, ववाहन चालकों को समझाइश दी

0

आलीराजपुर। थाना कोतवाली आलीराजपुर द्वारा 24/01/23 को रात्रिकालीन गणना बाद थाना कोतवाली से फ्लैग मार्च  निकाला गया। जो कोतवाली से प्रारंभ होकर चर्च तिराहा, रामदेव जी मंदिर, झंडा चौक, पोस्ट ऑफिस तिराहा, एमजी मार्ग, नीम चौक, बस स्टैंड, तिलक मार्ग, रणछोड़राय मार्ग, मुर्गी बाजार होते हुए सिनेमा चौराहा पहुंचे। फ्लैग मार्च के दौरान दुकानों के सामने खड़े अव्यवस्थित वाहनों को व्यवस्थित खड़े करने, बिना नंबर प्लेट, बिना लाइसेंस, नाबालिक वाहन चालकों, दो पहिया पर बैठी सवारियों को रोककर यातायात नियमों का पालन करने एवं दो पहिया वाहन चलाते समय आम जनता से हेलमेट लगाने की अपील की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.