प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब, वंचित, आदिवासी एवं समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास के लिए सैंकड़ो योजनाएं बनाकर उसे जमीनी हकीकत में तब्दील किया : नागरसिंह चौहान
आलीराजपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से दायित्व संभाला तब से लगातार जनहितेषी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर गरीब, वंचित, आदिवासी एवं समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास के लिए सैंकड़ो योजनाएं बनाकर उसे जमीनी हकीकत में तबदील करने का काम किया है। कांग्रेस के राज में पहले योजनाएं तो बहुत बनती थी लेकिन सारा पैसा भ्रष्टाचार की भेट चढ़ जाता था। इसके चलते आम आदमी का कभी भला नहीं हुआ, जो राशि आती थी वह कांगे्रस के नेताओ की जेब में चली जाती थी। लेकिन मोदी जी ने जब प्रधानमंत्री पद की शपथ ली तो सबसे पहले गरीब वर्ग के लोगो केे जनधन के बैंक खाते खुलवाने का काम किया जिसके चलते सरकारी पैसा सीधे हितग्राहियों के खाते में जमा होने लगा साथ ही गरीब कल्याण के कार्य के तहत आम व्यक्ति को 5 लाख रूपए तक का आयुष्मान योजना का लाभ भाजपा की सरकार द्वारा दिया गया। एक समय था जब कांग्रेस के राज में एक पंचायत में 5 से 10 कुटीर आते थे वह भी 10 हजार की लागत के आज समय बदला चाहे शहर हो या गांव प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब वर्ग के लिए प्रधानमंत्री आवास की सौगात देकर उनका जीवन यापन सुलभ बनाया है। वहीं महिलाओं के लिए प्रत्येक घर मेें शौचालय बनाने से लेकर उज्जवला योजना लागू कर उनके गृह कार्य को आसान करने का काम मोदी सरकार ने किया।
