चन्द्रशेखर आज़ाद नगर। जनपद पंचायत अध्यक्ष इंदरसिंह डावर ने मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वर्चुअल उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत ग्रह प्रेवश फीता काटकर किया गया।

ग्रह प्रवेश कार्यक्रम ग्राम छोटी करेटी, छोटी मालपुर में किया गया। जिसमें छोटी मालपुर सरपंच केवन सिंह, छोटी करेटी जनपद पंचायत सदस्य व सरपंच के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। साथ ही जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह डावर द्वारा ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया और प्रधानमंत्री आवास योजना के ग्रह प्रवेश कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जो भी गरीब परिवार जिसका कच्चा मकान है और वह छूट गया है तो पंचायत मंत्री व सरपंच को फार्म जमा करवाए या पंचायत मंत्री से अपना फार्म भरवाए ताकि जो हितग्राही छूट गए हो उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ मिल सके। मेरा हमेशा यही प्रयास रहेगा कि हितग्राहियों को केंद्र व प्रदेश की सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर ग्राम पंचायत में गरीबो तक पहुंचे।
