सुनिल खेड़े, जोबट
जोबट पुलिस ने अज्ञात लूट का किया गया पर्दाफाश किया है। SDOP जोबट नीरज नामदेव ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि घटना दिनांक 29.03.2023 के रात्री 10.30 बजे 04 अज्ञात आरोपियान व्दारा ग्राम डेकाकुण्ड जोबट बोरी रोड सेमल्दा फाटा पर फरियादी सालम निवासी बड़ी बीड़ थाना बोरी की जेसीबी पर पत्थर मारकर काँच फोडे पत्थर लगने से फरियादी को दाहिने हाथ की कलाई पर चोट आई थी।
