आलीराजपुर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा लागू पेसा एक्ट के तहत् जिले के प्रत्येक थानों में शांति एवं विवाद निवारण समिति गठित की गई है। जिसे ग्राम में होने वाले आपसी झगड़ों में समझौता करने हेतु प्रशिक्षण आयोजित किये जाने हेतु थाना क्षेत्र में पेसा एक्ट के संबंध में शांति एवं विवाद निवारण समिति के प्रशिक्षण सत्र के तहत पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन आज दिनांक 23 फरवरी को थाना कट्ठीवाड़ा के द्वारा पैसा एक्ट के तहत जागरूकता प्रशिक्षण सत्र रखा गया था।
