पुलिस ने पेसा एक्‍ट की जानकारी दी, जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ

0

आलीराजपुर। मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा लागू पेसा एक्‍ट के तहत् जिले के प्रत्‍येक थानों में शांति एवं विवाद निवारण समिति गठित की गई है। जिसे ग्राम में होने वाले आपसी झगड़ों में समझौता करने हेतु प्रशिक्षण आयोजित किये जाने हेतु थाना क्षेत्र में पेसा एक्‍ट के संबंध में शांति एवं विवाद निवारण समिति के प्रशिक्षण सत्र के तहत पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन आज दिनांक 23 फरवरी को थाना कट्ठीवाड़ा के द्वारा पैसा एक्‍ट के तहत जागरूकता प्रशिक्षण सत्र रखा गया था। 

थाना कट्ठीवाड़ा में पेसा एक्ट के अन्तर्गत विवाद एंव निवारण समिति के अध्यक्ष एंव सदस्यो का प्रशिक्षण सत्र अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग अलीराजपुर श्रद्धा सोनकर एवं थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज दीवान की उपस्थिती में रखा गया, जिसमें समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सदस्यो, ग्राम पंचायतो के सरपंचगण एवं चौकीदार उपस्थित हुए। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग अलीराजपुर श्रद्धा सोनकर द्वारा समिति के समक्ष गांव में जमीन, पैसा एवं महिलाओ को लेकर घटित अपराधों एवं  थाने की कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तार से बताया एवं विवादो से बचने के लिये म.प्र. शासन द्वारा पेसा एक्ट लागू कर गांव की समस्या का निराकरण‍ गांव की समिति ही हल करने के संबंध में बताया गया। समिति से निष्पक्ष होकर कार्य करने, भेदभाव नही करने, नशा मुक्ती, अंधविश्वास के प्रति कार्य करने हेतु अपील भी की गई, साथही बच्चो की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने, गांव में गलत परंपरा यदि कही हो तो उसे समाप्त करने हेतु सभी पहल करे तथा आगामी भगौरिया के संबंध में भी चर्चा की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.