अशोक बलसोरा, पारा
पारा के समीप बखतपुरा घाटी पर पिकअप वाहन पलटी खाने से एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि तीन से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। सूचना मिलते ही पुलस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है किसी साइकिल वाले को बचाने के चक्कर में वाहन पलटा। पिकअप के नीचे दबने से समीर पिता गोपाल परमार निवासी बोचक की मौत हो गई।
