पटेल बंधुओ ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात किया, नूरजहां आम भेंट किए

0

आलीराजपुर से फिरोज खान 

 मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शुक्रवार  को बड़वानी जिले के ग्राम पाटी में नारी सम्मान योजना कार्यक्रम एवं कांग्रेस सम्मेलन मे शिरकत की । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल एवं विधायक मुकेश पटेल ने सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ पाटी पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का स्वागत किया और मुलाकात कर  राजनितिक चर्चा की गई । इस दौरान पटेल बंधुओ ने कट्ठीवाड़ा के प्रसिद्ध नूरजहां आम कमलनाथ को भेट किए । नूरजहां आम को लेकर कमलनाथ ने प्रसन्नता व्यक्त कर आम को अपने घर ले जाने के लिए हेलीकाप्टर मे रखवाने के निर्देश दिए ।

चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेसी नेता महेश पटेल एवं विधायक मुकेश पटेल को अलीराजपुर जिले में कांग्रेस पार्टी को एकजुट रखने एवं सक्रियता के साथ मजबूत करने की जिम्मेदारी भी सौंपी। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी की नारी सम्मान योजना को लेकर जिले की जानकारी प्राप्त की ।  श्री पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बताया कि अलीराजपुर एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र में 50-50 हजार पंजीयन फार्म भरने का लक्ष्य रखा गया है, इसको लेकर बूथ स्तर मंडल अध्यक्षों एवं सेक्टर प्रभारियों की भी बैठक ली जा चुकी है और फार्म भरे जा रहे हे । उन्होंने बताया की अलीराजपुर विधानसभा एवं जोबट विधानसभा सहित अलीराजपुर नगर मे नारी सम्मान योजना को लेकर शिविर लगाकर पंजीयन फार्म भरने की प्रक्रिया सतत जारी हे । शिविरो में महिलाए उत्साह के साथ पंजीयन फार्म भरवा रही हैं । इस दौरान पटेल बंधुओ ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से अलीराजपुर एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र मे आने का निमंत्रण भी दिया, जिस पर कमलनाथ ने शीघ्र ही दोनों विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने की सहमति प्रदान की । इस अवसर पर कांग्रेसी नेता भरत यादव, सानी मकरानी, कैलाश चौहान, सोनू वर्मा, मालसिंह भाई, आकाश उपाध्याय, ईरफ़ान मंसूरी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.