अलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल एवं नगरपालिका अध्यक्ष सेना पटेल के नेतृत्व में मंगलवार को जोबट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़ा खुटाजा मे कांग्रेस सरकार की महत्वकांक्षी नारी सम्मान योजना को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में करीब एक हजार से अधिक महिलाओं के नारी सम्मान योजना के फार्म पंजीयन किए गए । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष केसरसिंह डावर, कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार जन विरोधी नीतियों से किसान, आदिवासी, दलित एवं पिछड़ा तबका परेशान है, साथ ही अधिकारी-कर्मचारी वर्ग भी परेशान है । भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है, जबकि कांग्रेस गरीब वर्गों की पार्टी है, भाजपा गरीब वर्गों का शोषण करती है । कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता एकजुट हो जाए, आगामी विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश की प्रत्येक महिलाओं को नारी सम्मान योजना के तहत पंद्रह सो रुपए प्रतिमाह और रसोई गैस सिलेंडर पांच सो रूपये में दिया जाएगा । यह योजना प्रदेश मे मिल का पत्थर साबित होगी । वही कांग्रेस द्वारा 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली दी जाएगी । श्री पटेल ने बताया कि जोबट विधानसभा क्षेत्र में अभी तक पंद्रह हजार से अधिक नारी सम्मान योजना के फार्म पंजीयन किए गए हैं और यह प्रकिया आगे भी जारी रहेगी । नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल ने कहा की आज मध्यप्रदेश में मातृ शक्तियों पर अत्याचार और अपराध के मामले तेज़ी से बढ़ गए हैं, मामा शिवराज के राज में प्रदेश की बहन, बेटियां और भांजीया सुरक्षित नहीं है । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी ने नारी सम्मान योजना लागू कर प्रदेश की महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाया है ।

