शिवा रावत,उमराली
स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के रूप में 40 वर्ष तक सेवा देने के बाद नंदनी पटेल सेवानिवृत्त हो गई। अपने कार्यकाल के दौरान वे बड़ी खट्टाली, बड़वानी व आमखूंट चिकित्सालय में पदस्थ रही। वे अपने मधुर व्यवहार के लिए पहचानी जाती है। सेवानिवृत्ति पर हुए विदाई समारोह में बीएमओ डाॅ. जयदीप जमींदार, सीएचओ लक्ष्मी, स्वास्थ्यकर्मी दीपिका चौंगड़, मयूर सिस्टर, खुशबू, सोनाली, मनोज, सुनील सहित स्वजन राममिलन पटेल, राजेंद्र जमरा, जमनी किराड़, गीता रावत, अनीता डुडवा, सुनीता पटेल, विनीत चौहान, वर्षा चौहान आदि मौजूद रहे। सभी ने श्रीमती पटेल के कार्यकाल की सराहना की। सेवानिवृत्ति पर नंदनी पटेल का अभिनंदन किया गया। सभ स्टाफ सदस्यों ने उनके कार्यकाल की सराहना की।
