आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के धरना स्थल पर पहुंचे विधायक पटेल

0

आलीराजपुर। मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के बैनर तले  अलीराजपुर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं द्वारा अपनी मांगों को लेकर  23 जनवरी से 28 जनवरी तक कलेक्टर कार्यालय के सामने हड़ताल पर बैठे है। आज पांचवे दिन शुक्रवार को अलीराजपुर विधायक  मुकेश पटेल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की मांगों के समर्थन में धरनास्थल पर पहुंचे और उनकी मांगों को सुना और समस्याएं भी जानी । 

मांगों को लेकर सरकार से भी लड़ाई लडूंगा

विधायक पटेल ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपके साथ हूं आपकी मांगों के लिए सरकार से मैं भी लड़ाई लडूंगा।  लेकिन मैं बताना चाहता हूं सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं से उनका वेतन बढ़ाने के बजाय कम वेतन और काम अधिक करवाती है। विभागीय काम पहले से ही बहुत ज्यादा है, बावजूद उसके अन्य विभाग और विभिन्न योजनाओं में बिना लिखित आदेश मात्र मौखिक निर्देश और मोबाइल पर मैसेज भेज कर कार्य सौंप दिया जाता है। ग्रामीण दूरदराज क्षेत्रों में इन महिला कार्यकर्ताओं को आयुष्मान कार्ड आधार कार्ड बनाने का कार्य और विभाग द्वारा एंड्राइड मोबाइल जो सॉफ्टवेयर युक्त दिया गया, उसमें भी काफी परेशानियां आती है कार्य अधिक होने की स्थिति में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका द्वारा समय पर कार्य नहीं किया जाता है तो प्रशासन और शासन द्वारा चेतावनी दी जाती है कि आपको नौकरी से निकाल दिया जाएगा या सस्पेंड कर दिया जाएगा या वेतन काट दिया जाएगा। जबकि इन्हें जो वेतन मिल रहा है वह 1 महीने भी नहीं चल पाता है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं का कहना है कि हम इतने कम वेतन में हमारे परिवार का गुजारा नहीं कर पाते हैं गुजारा नहीं होने के कारण हम हमारे बच्चों को पढ़ाने के बजाय मजदूरी करवाने के लिए मजबूर हैं। कोरोना महामारी में भी अपनी और अपने परिवार की चिंता किए बिना अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोनावायरस सैंपल कोविड टीकाकरण  कार्य को सफल बनाया। जब शासन के बड़े बड़े आयोजनों में भीड़ एकत्र कर दिखाना होता है तो वहां पर भी इन्हीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को प्रशासनिक दबाव डालकर कार्यक्रमों में ले जाकर सम्मिलित किया जाता है। जब सरकार हर कार्य के लिए इन का सहारा लेती है तो इनकी मांगे मानने को तैयार क्यों नहीं।

विधायकों और जिपं अध्यक्षों का वेतन बढ़ाने के बजाए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका का वेतन बढ़ाए सरकार

विधायक पटेल ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार विधायकों और जिला पंचायत अध्यक्षों का वेतन बढ़ाने जा रही है। मैं सरकार को कहना चाहता हूं कि आपको विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष का वेतन बढ़ाने के बजाय प्रदेश की इन शासकीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका का वेतन पढ़ाना चाहिए क्योंकि यही कर्मचारी शासन की विभिन्न योजनाओं और कार्यों को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की मंजुला लोहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, रेशमा बामनिया जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, जिला मंत्री धनसिंह कनेश सहित सैकड़ों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.