विधायक पटेल ने ग्राम अकोला में बुजर्गों से कराया 8.26 लाख की विद्युत डीपी का शुभारंभ 

0

आलीराजपुर।  विधानसभा क्षेत्र के वि0ख0 कट्ठीवाड़ा अन्तर्गत ग्राम  अकोला में विधायक निधि से विधुतीकरण कार्य 8.26 लाख की  लागत की दो विधुत डीपी का लोकार्पण क विधायक मुकेश पटेल ने किया । इस दौरान विधायक पटेल ने ग्रामीणों ओर कार्यकर्ताओ मुलाक़ात कर सभी के हालचाल जाने । ग्राम अकोला के हाथी दगड़ा फलिया मे 4.44 लाख ओर कानासिया फलिया मे 3.83 लाख की विधुत डीपी का स्थानीय ग्रामीण बुजुर्ग से पूजा-अर्चना की ओर नारियल तोड़कर व फीता काट कर लोकार्पण किया गया।

विधायक पटेल ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए बताया की   विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गाँव मे पानी के टेंकर, विधुत डीपी, रोड़ के साथ साथ शिक्षा ओर स्वास्थ्य की सुविधा देने के लिए प्रयासरत हू,  वर्तमान मे भाजपा की सरकार होने के कारण अलीराजपूर विधान सभा क्षेत्र मे विकास की गति रुकी हुई है। अभी जो भी काम हो रहे है वो केवल मेरी विधायक निधि से हो रहे है। विधानसभा क्षेत्र मे  कोई भी योजना मे कार्य नहीं हो रहे है। विधायक पटेल ने कहा की कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की जनता से वादा कर वचन दिया है की कांग्रेस की सरकार बनते ही पांच काम पूरे किये जाएंगे ।  जिसमे रसोई गैस सिलेंडर 500 रु. मे,  महिलाओ को 1500 रु. प्रतिमाह, बिजली बिल 100 यूनिट माफ 200 यूनिट हाफ, कर्ज माफी मे बचे हुए किसानो का कर्जा माफ़ ओर  कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागु की जावेगी। कार्यक्रम मे नारी सम्मान के लाभ दिये जाने हेतु सेकड़ो महिलाओ मे फार्म पंजीयन किए गए । कांग्रेसी नेता खुर्शीद अली दीवान ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ ओर ग्रामीणजन को कांग्रेस पार्टी की उपलब्धिया बताई ओर सभी को कांग्रेस पार्टी के समर्थन के कार्य करने का संकल्प दिलाया। विधायल पटेल ने ग्राम के बुजुर्गों से पूजा कराई ओर नारियल फोड़ कर डीपी का लोकार्पण करवाया। 

पटेल ने बुजुर्गो को फूलमाला पहनाकर शाल-श्रीफल भेटकर सम्मान किया और मिठाई विधायक ने अपने हाथो से खिलाई। इस अवसर पर अकोला सरपंच रमेश, गुमान हरवाल, नानला, प्रकाश पटेल आगल गोटा, कमलेश सरपंच गुड़ा, निर्भयसिंह पटेल, नानला भगत सहीत सेकड़ो कार्यकर्ता, महिला ओर ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.