अलीराजपुर। विधायक निधि के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 191 अलीराजपुर के 15 गांव में कुल 23.50 लाख की लागत के पानी के टैंकर वितरण कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने बताया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दीपा की चौकी, चिचलगुडा, थानासेमली, गव्हाण, बड़दला, खेरवड़, इन्दी, पीथमपुर, कुकावाट, दरखड़, वाकनेरी, सुमनियावाट एवं रोडधु को वितरण कर बताया कि अपने अपने गांव के फलिया मोहल्ले में जो भी कार्यक्रम हो नुक्ता, बारमा, इंद् बाबा, पाटला, शादी और अन्य कार्यक्रमों में पानी के लिए उपयोग करें इसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव व पक्षपात न करें सरपंच और कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी से सभी को सुविधा पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाए। विधायक ने बताया कि मैं मेरे विधानसभा क्षेत्र के हर व्यक्ति और गांव की समस्या को पूरा करने मैं प्रतिबद्ध हूं।
