विधायक पटेल ने 15 गांव में पानी के टैंकरों का वितरण किया गया

0

अलीराजपुर। विधायक निधि के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 191 अलीराजपुर के 15 गांव में कुल 23.50 लाख की लागत के पानी के टैंकर वितरण कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने बताया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दीपा की चौकी, चिचलगुडा, थानासेमली, गव्हाण, बड़दला, खेरवड़, इन्दी, पीथमपुर, कुकावाट, दरखड़, वाकनेरी, सुमनियावाट एवं रोडधु को वितरण कर बताया कि अपने अपने गांव के फलिया मोहल्ले में जो भी कार्यक्रम हो नुक्ता, बारमा, इंद् बाबा, पाटला, शादी और अन्य कार्यक्रमों में पानी के लिए उपयोग करें इसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव व पक्षपात न करें सरपंच और कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी से सभी को सुविधा पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाए।  विधायक ने बताया कि मैं मेरे विधानसभा क्षेत्र के हर व्यक्ति और गांव की समस्या को पूरा करने मैं प्रतिबद्ध हूं। 

विधायक पटेल ने बताया की टैंकर वितरण कार्यक्रम के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार माननीय कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के वचन अनुसार प्रदेश की हर महिलाओ को पात्रता अनुसार प्रतिमाह 1500 रू (सालाना 1800 रु) ओर घरेलु एलपीजी सिलेंडर 500 रु मे देगी । इस हेतु नारी सम्मान योजना का गाव गाव , शहर शहर मे अभियान चलाया जा कर पंजीयन फार्म भरवाये जा हैं। इस संबंध में पूर्व जिला अध्यक्ष महेश पटेल ने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों जनों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रत्येक ग्राम  मे नारी सम्मान योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर पंजीयन करवाये। अभियान अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। कांग्रेस कार्यवाहक जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश राठौर द्वारा   बताया गया की  ग्राम स्तर के हर बूथ को कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूत बनाये आगामी 6 माह बाद कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है साथ ही पार्टी की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी दी । कार्यक्रम में शानी मकरानी, राहुल परिहार, रफीक कुरैशी, अरविन पटेल, उदयसिंह जनपद सदस्य कूकावाट, प्रताप सापलिया जनपद सदस्य सुमन्यवाट, जितेन पटेल सरपंच दरखड़, भुवान सिंह बामनिया सरपंच चीचलगुड़ा, संजय रावत सरपंच सुमन्यावट, श्रीमती अनिता राजू कलेश सरपंच बडदला, नीलेश चौहान पीथनपुर, राकेश खेरवड़, भदू इन्दी, बालू कुकावाट, माधु पटेल दीपा की चौकी, संदीप चिचलगुडा, राजू चोंगड़ भूरला चोंगड़ सुमन्यावाट, इशरम बडदला, बालगर गव्हाण, रिकला पटेल वाकनेरी, सुरेश चौहान सरपंच बोरकुआ, इडा रावत बोरकुआ  सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.