आलीराजपुर । क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड अलीराजपुर अन्तर्गत ग्राम चीचलगुड़ा ओर कवठु मे विधायक निधि अंतर्गत 14 लाख से अधिक लागत विद्युत डीपीयों का लोकार्पण किया। इस दौरान ग्रामीणों और कार्यकर्ताओ ने विधायक पटेल का जोरदार स्वागत किया।
