72 वर्षों से भारत सेवा में दे रही कैनेडियन महिला मिस ब्राउन का जोबट में निधन

0

सुनिल खेड़े@जोबट

26 मई 1925 को कनाडा की राजधानी ओटावा में जन्मी डॉ. पॉलिन ब्रॉउन का आज तड़के मिशन हॉस्पिटल में निधन हो गया। 20 नवंबर 1951 में भारत आकर नर्सिंग सेल के माध्यम से भारत में 2006 तक अपनी सेवाएं दी। कार्यकाल के दौरान अलीराजपुर जिले के ग्राम आमखुट, मेडा, जोबट तथा बड़वानी में रहकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान करती रही। बताया जाता है डॉ. मिस ब्राउन द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान कैनेडियन नेवी में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। भारत से लगाव होने के चलते 2006 में सेवानिवृत्त होकर अपना बाकी का पूरा जीवन जोबट में ही बिताया। उन्होंने 98 वर्ष की उम्र में 1 अप्रैल की सुबह मिशन हॉस्पिटल मैं अंतिम सांस ली। सिय्योन चर्च जोबट में अंतिम संस्कार धार्मिक विधि-विधान से किया गया। इस दौरान बिशप मनोज चारण के साथ पास्टर नवनीत, पा. जयवंत, पा. सचिन, पा. जार्ज, पा. इब्राहिम,पा. विवेक,पा. जितेंद्र पा. इमानवेल डावर व नगर के कई लोगों की मौजूदगी में मसीही कब्रिस्तान जोबट में विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.