पिटोल का मिलेश नायक बनेगा डॉक्टर, नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर नाम किया रोशन

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

पिटोल नगर के गरीब परिवार के होनहार बालक मिलेश नायक ने वर्ष 2023 नीट परीक्षा में 720 में से 583 अंक हासिल कर नीट परीक्षा में मेडिकल के क्षेत्र में अपना स्थान पक्का किया। गरीब परिवार मीलेश नायक ने सिद्ध किया कि मंजिल प्राप्त करना हो पढ़ाई मे आने वाली सभी बाधाओं को दूर करना पड़ता है इसी लक्ष्य को लेकर निलेश ने सफलता प्राप्त की।

मां के हौसले ने आगे बढ़ाया और मंजिल प्राप्त की

बचपन में ही पिता का साया उठ गया था। कुछ वर्ष पूर्व  जब मिलेश छोटा था तब मिले उसके पिता नरेंद्र  नायक की असामयिक मृत्यु हो गई थी। मिलेश की माता को दो बहने एवं  एक पुत्र को पढ़ाने की जिम्मेदारी थी जैसे तैसे परिवार का खेती मजदूरी कर माता सरला नायक अपने तीनों बच्चों का लालन पालन कर रही थी परंतु मिलेश ने कहा मां मुझे किसी भी हाल में आगे पढ़ाई करना है तब आसाराम गुरुकुल के संचालक ने आठवीं क्लास तक मिलेश नायक को निशुल्क शिक्षा प्राप्त कराई एवं आगे की शिक्षा माता सरला नायक ने खेती-बाड़ी में मजदूरी एवं मवेशी पालकर दूध बेचकर पढ़ाया मां के मेहनतकश इरादों से मिलेश का आज नीट परीक्षा में चयन हो गया और यह सफलता प्राप्त हुई मीलेश द्वारा घर में अपनी आर्थिक स्थिति की परिस्थितियों से समझौता कर दुनिया की चकाचौंध से दूर रहकर पढ़ाई की। सादा जीवन उच्च विचार की धारणा के साथ आगे बढ़ा इस सफलता पर पिटोल के सभी समाज वर्ग  के लोगों ने के साथ परिवार में भी खुशी का माहौल है सभी बधाइयां दे रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.