आलीराजपुर जिले के 78 बच्चों को मिली स्कूटी की सौगात] मुख्यमंत्री के संबोधन को लाइव सुना 

0

आलीराजपुर। मुख्यमंत्री ई स्कूली योजना अंतर्गत निःशुल्क ई स्कूटी वितरण जिला स्तरीय कार्यक्रम खेल परिसर अलीराजपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में शहडोल से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संबोधन को लाइव टेलीकास्ट माध्यम से सुना और देखा गया। अलीराजपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर, विधायक अलीराजपुर क्षेत्र श्री मुकेश पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान ने बच्चों से कडी मेहनत करते हुए सफलता प्राप्त करने का मंत्र दिया। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के उपलब्धि प्राप्त करने की बात कही।

उन्होंने पढाई निरंतर जारी रखने की बात कही। उन्होंने अभिभावकों से भी आह्वान किया कि बच्चों को बेहतर षिक्षण के लिए सकारात्मक वातावरण प्रदान करें। उन्होंने बताया प्रदेष सरकार ने मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढाई हिन्दी में प्रारंभ की। बच्चों को बेहतर षिक्षा मिले इसके लिए विभिन्न योजनाएं संचालित है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वर्तमान डिजीटल तकनीक का उपयोग आगे बढने के लिए करें। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता अभियान को सशक्त करने तथा ओडीएफ अभियान को मजबूती प्रदान करने की बात कही। उन्होंने बालिकाओं एवं अभिभावकों का आह्वान करते हुए बाल विवाह के दुष्परिणामों की बात कहते हुए अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम को विधायक श्री मुकेश पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों कडी मेहनत के साथ पढाई करें। परिवार, गांव, जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने स्कूटी सावधानी से चलाते हुए इसका बेहतर उपयोग करने की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने कहा प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का बेहतर तरीके से प्रसार हो रहा है। बच्चों को आगे बढने का सुअवसर मिल रहा है। उन्होंने बच्चों को बेहतर षिक्षण योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढने की बात कही। उन्होंने बच्चों से संवाद भी किया। उन्होंने बच्चों से दृढ संकल्प के साथ आगे बढने की बात कही। कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन डीईओ श्री अर्जुनसिंह सोलंकी ने दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र का पूजन करके किया गया। कार्यक्रम में 78 बच्चों को स्कूली की चाबी अतिथिगण ने सौंपी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ई स्कूली योजना के पात्रताधारी विद्यार्थी, उनके अभिभावकगण एवं अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.