LIC के अन्तर्राष्ट्रीय क्लब के सदस्य बनने पर आशीष अगाल का इन्दौर में हुआ सम्मान

0

आकाश उपाध्याय@आलीराजपुर

भारतीय जीवन बीमा निगम झाबुआ शाखा में आशीष अगाल के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय क्लब सदस्यता प्राप्त कर अपनी शाखा का नाम रोशन करने पर इंदौर में वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रादेशिक प्रबंधक विपणन मध्यप्रदेश व छत्त्तीसगढ के श्रवण कुमार द्वारा प्रमाण पत्र व पुष्प माला और साफा पहना कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल प्रबंधक प्रकाश सिन्हा,मार्केटिंग मैनेजर राजेश चौधरी भी उपस्थित थे। इस दौरान आशीष अगाल को एक अन्तर्राष्टीय क्लब सदस्यता का प्रमाणपत्र भी दिया गया। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अविनाश सोन्डे ने बताया की जहां एक ओर कोरोना के बाद ओमिक्रोन वायरस ने लोगों को परेशान कर रखा था ऐसी कठिन परिस्थति में आशीष अगाल के द्वारा लगातार दो बार अन्तर्राष्ट्रीय क्लब सदस्यता प्राप्त की गई है वह काफी सरहानीय व अभुतपूर्व है। आशीष की इस उपलब्धी पर झाबुआ शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अविनाश सोन्डे, सहायक शाखा प्रबंधक नीरज कालभोर,आलीराजपुर सेटेलाईट शाखा के शाखा प्रबंधक योगेश कश्यप व विकास अधिकारी अभीषेक श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

अगाल करोडपति अभीकर्ता बनकर कई बार हुए सम्मानीत

ज्ञात हो की आशीष अगाल पूर्व मे भी कई बार करोडपति अभीकर्ता बनकर शाखा का नाम रोशन करने के साथ ही उच्च अधिकारीयों के द्वारा सम्मानीत होकर मेडल व प्रमाण पत्र प्राप्त किए है। आशीष ने कहा की वे अपनी सफलता का श्रेय अपने परीवार, मित्र व विकास अधिकारी को देते है। क्योकी इनके सहयोग के बिना उन्हें शायद इस पद को पाना काफी मुश्कील था। आशीष अगाल के अन्तर्राष्ट्रीय सदस्या प्राप्त होने पर आलीराजपुर सेटेलाईट शाखा के शाखा प्रबंधक योगेश कश्यप ने अगाल को बधाई देने के साथ कहा की मन मे जज्बा हो तो कोई भी काम मुश्कील नही आशीष के द्वारा दो वर्षो तक लगातार अन्तर्राष्ट्रीय क्लब सदस्यता प्राप्त कर यह साबित कर दिया है। विकास अधिकारी अभीषेक श्रीवास्तव ने कहा की आशीष के द्वारा काफी कम समय में जो काम किया है वह काफी सरहानीय है। अगाल को सदस्यता प्राप्त होने पर एलआईसी के द्वारा उनको अमेरीका में एक सम्मान समारोह में भी भेजा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.