विधायक सेना महेश पटेल ने भूमि अधिग्रहण मामले में मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष को सौंपा पत्र

0

सुनिल खेडे/जितेन्द्र वर्मा

जोबट विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक सेना महेश पटेल ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव तथा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार को भूमि अधिग्रहण को लेकर पत्र सौपा ।

विधायक सेना महेश पटेल ने मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष को पत्र लिखकर अवगत करवाया की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यकाल में जोबट विधानसभा के कई ग्रामों में खनिज उत्खनन एवं भूमि सर्वेक्षण का कार्य किया गया है जिसके चलते क्षेत्रिय आदिवासी किसानों, मजदुरों व बेरोजगारों द्वारा पिछले 02 वर्षो से सर्वेक्षण व उत्खनन को रोकने के लिये आंदोलन किया जा रहा है । विधायक सेना महेश पटेल ने मांग की है की खनिज विभाग द्वारा उत्खनन एवं सर्वेक्षण के लिये जारी निविदा को निरस्त किया जाकर उक्त कार्य को तत्काल रोका जावे । आपको बता दे की जोबट ब्लॉक के कई ग्रामों में खनिज की तलाश में सर्वेक्षण किया गया था जिसको लेकर ग्रामवासीयों में खासा रोश व्याप्त था कई बार सर्वेक्षण कर रहे लोगो को ग्रामीणों ने पकडकर पुलिस के हवाले भी किया था । वही विधानसभा चुनाव में अपने प्रचार के दौरान सेना महेश पटेल ने जीतने के बाद सबसे पहले भूमिअधिग्रहण मामले को तत्परता से उठाने बाद कही थी जो अब सच होती दिखाई दे रही है  इसी कडी में विधायक सेना पटेल ने आज मुख्यमंत्री मोहन यादव व नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात कर पत्र के माध्यम से उचित कार्यवाही की मांग की है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.