समूह की महिलाओं से रिश्वत मांगने के आरोप में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी निलंबित

0

आलीराजपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनीता मसराम को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। उन पर आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहो द्वारा रिश्वत की मांग किए जाने का आरोप।लगाकर शिकायत की है। शिकायत के बाद कलेक्टर ने यह कार्रवाई की। मामले की जांच अपर कलेक्टर को सौंपी गई है। उन्हें एक सप्ताह में जांच पूरी करना होगी।

कुल पांच स्वयं सहायता समूह ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मसराम के खिलाफ शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने समूहो को सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें आवंटित करने एवं पीओएस मशीन उपलब्ध कराने के एवज में राशि की मांग की है। नर्मदा स्वयं सहायता समूह जवानिया से पचास हज़ार रुपये व अन्य चार समूहों से पांच-पांच हज़ार रुपए की मांग किए जाने के आरोप लगाए गए हैं। इस अवधि में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय जोबट नियत किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.