जन सेवा मित्र ग्राम पंचायतों के कैंप में जाकर बैंक डीबीटी, आधार कार्ड खाता से लिंक कर महिलाओं के फॉर्म भरवा रहे

0

थांदला। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में सीएम रिसर्च फेलो जनसेवा मित्रो द्वारा मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में निरंतर सहभागिता की जा रही है। सीएम फेलो जगमीत सिंग के नेतृत्व में जनसेवा मित्रो द्वारा ग्राम पंचायतों में जाकर,लोगो से संवाद कर, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना  का लाभ लेने के लिए महिलाओं को जागरूक कर रहे है। मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र  मध्यप्रदेश शासन सुशासन संस्थान भोपाल द्वारा चयनित युवा इंटर्न द्वारा शासन द्वारा संचालित योजनाएं नीतियों के क्रियान्वयन हेतु प्रशासन के साथ मिलकर जनजागरूकता करते हुए, बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना” योजना में महिलाओं के फार्म अधिक से अधिक फार्म भरने से लेकर ई-केवाईसी करवाने के साथ अब थांदला ब्लॉक के मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र आवंटित ग्राम पंचायतों के केम्प में जाकर बैंक डीबीटी आधार कार्ड खाता से लिंक के फार्म पंचायतों से भरकर, एकत्रित कर प्रतिदिन बैंको में जमा कर रहे हैं,ताकि मुख्यमंत्री लाड़ली बहनों को बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। लाड़ली बहना योजना के फार्म भरने में सहयोग कर जन सेवा मित्र मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने कार्य कर रहे हैं। थांदला ब्लॉक के युवा इंटर्न मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र प्रताप कटारा,जितेंद्र प्रजापति,विजेश मावी, मुकेश अमलियार,अकलेश निनामा, दिनेश गणावा,जादुगर भुरिया, लुलचंद भुरिया,अमित अड़,नागरसिंग बामनिया, पंकज मुणिया, अमित वसुनिया,मनिष गणावा,ललिता सिंगाड़िया,गायत्री कटारा ये थांदला तहसील की आवंटित अपनी अपनी पंचायत के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.