संगठन के डिजिटलीकरण के बारे में जानकारी दी, योजनाओं से अवगत कराया

0

बुरहान बंगड़वाला

आज पारा मण्डल में सुगोष प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के प्रारंभ में दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व भारत माता की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की गई। 

बैठक में स्वागत भाषण मंडल के अध्यक्ष सज्जनसिंह अमलियार द्वारा दिया गया। बैठक का उद्घाटन सत्र वालसिंह मसानिया अ.ज.जा.जिला महामंत्री द्वारा लिया। जिसमें भारत सरकार की व मध्य प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित जनों को बताया गया। इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पारा मंडल के प्रभारी विजय चौहान  द्वारा संगठनात्मक विषयों पर बूथ अध्यक्ष व सेक्टर प्रभारियों से चर्चा की गई व आगामी दिनों में आने वाले संगठन के कार्यों की जानकारी दी गई। 

दूसरे सत्र में संगठन एप संगठन के डिजिटलीकरण के बारे में जिला आईटी सेल संयोजक अर्पित कटकानी द्वारा विस्तृत रूप से बताया गया। दूसरे सत्र के दूसरे चरण में  कुंदन विश्वकर्मा द्वारा फेसबुक व्हाट्सएप वह विभिन्न सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला महामंत्र सोमसिंह सोलंकी  द्वारा समापन सत्र जिसमें भाजपा की रीति नीति, संगठन के कार्य, और बूथ डाटा डिजिटलीकरण के संबंध में विशेष रूप से कार्यकर्ताओं को समझाया गया।

बैठक में जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी , नगर पालिका झाबुआ के पार्षद व मंडल प्रभारी  विजय चौहान , जिला पंचायत सदस्य वालसिंह मसानिया , मंडल अध्यक्ष  सज्जन सिंह अमलियार , आईटी सेल जिला संयोजक अर्पित कटकानी, सोशल मीडिया जिला संयोजक कुंदन विश्वकर्मा , जिला सहसंयोजक श्री रवि सूर्यवंशी जी, मंडल महामंत्री द्वेय अर्जुन बबेरिया, रोमीराज सेन, आईटी सेल मंडल संयोजक, प्रकाश गेहलोत , सोशल मीडिया संयोजक  सुनील मावी सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.