आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि जिलें में विधानसभा चुनाव-2023 निर्विघ्न, भयमुक्त वातावरण में निर्भिक होकर शांतिपूर्णरूप से संपन्न कराये जानें के उदेश्य से चुनाव आयोग के द्वारा जिले में 02 सीआरपीएफ फोर्स की कंपनियॉं चुनाव हेतु भेजी गई है, जिसकी जिलें में आमद हो चुकी है, जिसमें सीआरपीएफ 16 बटालियन लखनउ की 02 कंपनियॉं एफ एवं डी कंपनी है। दोनों कंपनियों के प्रभारी सहायक कमाण्डेट अखिलेश कुमार है, जिनके अधिनस्थ करीबन 110 का बल चुनाव डयूटी हेतु उपलब्ध रहेगा।
