प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पंचायती राज को लागु कर मज़बूत बनाएंगे : स्पेंसर लाल

0

आलीराजपुर । पंचायती राज की परिकल्पना राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी ने की थी, जिसको साकार पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने पुरे देश मे लागु करके किया, परंतु आज भाजपा सरकार पंचायती राज को खत्म कर आदिवासी एवं पिछड़े लोगों के हक़-अधिकार को खत्म कर दिया है । कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस की रीति और नीति तथा भाजपा की कथनी और करनी से अवगत कराएं । आगामी 2023 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पुनः पंचायती राज स्थापित कर उन्हें हक अधिकार दिए जाएंगे। उक्त बातें शनिवार को एआईसीसी सदस्य एवं राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय समन्वयक स्पेंसर लाल ने विधायक कार्यालय पर आयोजित पंच-सरपंच, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में कही ।

बैठक में राष्ट्रीय समन्वयक स्पेंसर लाल एवं प्रदेश समन्यवक मिथुन विश्वास का स्वागत विधायक मुकेश पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष केसरसिंह डावर, पंचायती राज संगठन जिलाध्यक्ष हिंगा सोलिया आदि ने हार-फूल मालाओ से किया । बैठक में समन्वयक स्पेंसर लाल ने बताया की कांग्रेस की रीति और नीति आदिवासी दलित एवं गरीब वर्गों की भलाई की रही है, भाजपा की रीति और नीति हमेशा आदिवासी दलित एवं गरीब विरोधी रही है   । उन्होंने बताया कि राजीव गांधी  पंचायती राज संगठन के तत्वाधान में दिल्ली एवं भोपाल में शीघ्र ही अधिवेशन होने जा रहा है, जिसमें देश-प्रदेश के सभी जिलों से पंचायती राज संगठन से जुड़े  कांग्रेसी कार्यकर्ताओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन होगा । प्रदेश समन्यवक मिथुन विश्वास ने कहा की पंचायती राज संगठन द्वारा पूरे प्रदेश में पंचायती राज के  फार्म भरे जा रहे हैं, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पंचायती राज के महत्व को समझाते हुए फार्म भरकर उन्हें जोड़े । विधायक मुकेश पटेल ने कहा की प्रदेश की भाजपा सरकार ने पंच-सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत  जनप्रतिनिधियों के हक अधिकार को समाप्त कर पंचायती राज की व्यवस्थाओं से उन्हें वंचित कर दिया। आज ग्राम स्तर के चुने हुवे जनप्रतिनिधियों के पास योजनाओ या निर्माण के लिए कोई पॉवर नहीं हे, संपूर्ण निर्माण कार्य ठेकेदार और मशीनों द्वारा किए जा रहे हैं। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष डावर ने कहा की मध्य प्रदेश में पंचायती राज को सबसे पहले लागू पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किया था, वर्तमान भाजपा सरकार ने पंचायती राज की व्यवस्था को खत्म कर पंचायती राज से ग्रामीणों को वंचित करने का षड्यंत्र रचा गया है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले पंचायती राज की व्यवस्था को लागु कर मजबूत किया जाएगा । इस दौरान बैठक में उपस्थित सैकड़ों लोगों के पंचायती राज के फार्म भरे गए ।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सानी मकरानी ने किया एवं आभार सर्वेश सिसोदिया ने माना । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलेश पचाया, मंडलम अध्यक्ष धनसिंह चौहान, एडवोकेट यतेंद्र शर्मा, विधानसभा प्रवक्ता राहुल परिहार, इरफ़ान मंसूरी, सरपंच सेजगांव मुलेसिंह चौहान, सरपंच आली इकराम, सरपंच राजावाट नानसिंह, सरपंच साकड़ी खुमला सस्तिया, सरपंच सेमलानी जेमाल डोडवा, कमलसिंह, मुकेश आखड़िया सहित बड़ी संख्या में पंच-सरपंच एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.