अलीराजपुर | आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में बुधवार को मप्र के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया | बैठक में 2023 विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस की सरकार बनाने के उद्देश्य से वचन-पत्र मे शामिल करने के लिए जिले के कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओ से विचार-विमर्श किया गया | बैठक में उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर अलीराजपुर जिले की दोनों विधानसभा सीट पर विजय होने का संकल्प दोहराया |
