1 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की, अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्‍त वाहन भी जब्त 

0

आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 निर्विघ्‍न, भयमुक्‍त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्‍न कराये जानें के उददेश्‍य से संपूर्ण जिलें में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्‍मता से निगाह रखी जा रही थी। 

इसी क्रम में दिनांक 01 अक्टूबर 2023 की रात्रि मे बखतगढ पुलिस टीम के द्वारा देहात भ्रमण के दौरान बडी मात्रा मे अवैध शराब जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है। दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को बखतगढ पुलिस टीम को रोड पेटोलिंग के दौरान सूचना मिली कि एक सफेद रंग की हुण्डई वरना कार क्रं0 जीजे 05 जेए 6893 मे अवैधरूप से शराब भरकर छकतला से फूलमाल से गुजरात जानें वाली है, मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी बखतगढ निरीक्षक सोनू सितोले अपने अधीनस्थ टीम के साथ छकतला से फूलमाल रोड पर जा रहे थे, तभी ग्राम बयडीया पटेल फलिया मे मुखबीर द्वारा बताई गई सफेद रंग की कार आगे जाते हुई दिखी, जिसका पीछा पुलिस टीम के द्वारा करने पर कार का चालक वाहन को रोड किनारे खडी कर मौके से अंधेरा होनें से फरार हो गया। पुलिस टीम के द्वारा वाहन को चेक करते, उसमे 14 पेटी लन्दन प्राईड व्हीस्की की पेटियॉं रखी होना पाया गया, जो अवैधरूप से परिवहन कर ले जाई जा रही थी। बखतगढ पुलिस टीम के द्वारा उक्त वाहन को अपनें कब्जे मे लेते हुये विधिवत कार्यवाही करते हुये अज्ञात आरोपी वाहन चालक के विरुध्द थाना बखतगढ मे अपराध क्र. 177/2023 धारा 34(2),46 आब. एक्ट का पंजीबध्द कर 14 पेटी शराब कुल 120 बल्क लीटर शराब, कीमती 1,00,960रू0 तथा अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त हुण्डई वरना कार कीमती 08 लाख् रुपए का जप्त कर, प्रकरण को जांच में लिया जाकर शराब परिवहन के संबंध में जांच की जा रही है। 

उपरोक्त कार्यवाही मे  निरीक्षक सोनू सितोले थाना प्रभारी बखतगढ, सउनि ललीत बैरागी, सउनि रणजीत, आर सुमित एवं आर महेश का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि संपूर्ण जिलें में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगातार पुलिस की नजर बनी हुई है। अवैध शराब मे लिप्त असामाजिक तत्वों पर आगे भी प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.