दोनों राज्यों की पुलिस मिलकर काम करें तो आसानी होगी

0

आलीराजपुर। दाहोद के पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा ने बताया कि दोनों राज्यों के सीमावर्ती जिलों में एटीएम लूट, मर्डर, तस्करी और साइबर के अपराध बढ़ रहे हैं। इसके रोकथाम के लिए दोनों राज्यों के वंचित कॉमन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए दोनों राज्यों के पुलिसकर्मियों मिलकर काम करने से आसानी होगी।

गुजरात और एमपी की पुलिस संयुक्त रुप से चक्रव्यू बनाकर समय-समय पर अभियान चलाया जाएगा। जिससे हार्डकोर बदमाशों के दोनों राज्यों में मौजूद सहयोगियों के मेंबर की चेन तोड़ जा सकें। साथ ही उन पर प्रभावी कार्रवाई हो सकें। पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन दाहोद पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा और अलीराजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह की विशेष उपस्थिति में क्राइम डेटा को एक दूसरे के साथ साझा कर बैठक में आपराधिक गतिविधियों रोक लगाने के लिए विस्तृत में चर्चा की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.