अलीराजपुर Live के लिए ” फिरोज खान बबलू ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।
अलीराजपुर के पूव॔ कलेक्टर शेखर वर्मा एक बार फिर अपने पवित्र विजन के लिए चर्चाओ मे है दरअसल शेखर वर्मा ने रतलाम की एक बेटी श्वेता की 2007 मे मदद करना शुरु किया था उस वे रतलाम मे अपर कलेक्टर थे तब से लगातार उनके सरकारी ओर गैर सरकारी मदद का अभियान जारी है मीडिया मे थैलिसीमिया से पीड़ित श्वेता की मार्मिक कहानी ओर उनसे आईएएस अफसर शेखर वर्मा का रिश्ते जब सामने आया तो कल मुख्यमंत्री ” शिवराजसिंह चोहान ” ने ट्वीट कर श्वेता की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया ।
अब शीघ्र ही श्वेता मध्यप्रदेश सरकार की बेटी मानी जायेगी ओर उसका इलाज होगा । शेखर वर्मा जी की मेहनत ओर मानवीय पहल देर से ही सही आखिर रंग लाई है उन्हे अलीराजपुर Live की ओर से बधाई ओर सैल्यूट ।