आलीराजपुर। जिसको क्षेत्र की जनता ने बुरी तरह नकार दिया हो, जिसने 15 साल विधायक रहकर भ्रष्टाचार कर आतंक फैलाने और घर भरने के अलावा कुछ काम ही नहीं किया हो वह अब मुझसे सर्टिफिकेट मांग रहे हैं, मेरी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने 22 हजार वोटो से जीत दिलाकर क्षेत्र का विधायक जनसेवक बनाने का सर्टिफिकेट दे दिया है, मुझे किसी के सर्टिफिकेट की कोई आवश्यकता नहीं ।
उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने शनिवार को अपनी विधायक निधि से सोंड़वा विकासखंड के 15 ग्रामो मे पेयजल वितरण कार्यक्रम मे एक सभा के दौरान कहीं । इस अवसर पर जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता, पंच-सरपंच, ग्रामीणजन उपस्थित थे ।
