मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं, जनता ने सर्टिफिकेट देकर विधायक बनाया है -विधायक पटेल

0

आलीराजपुर। जिसको क्षेत्र की जनता ने बुरी तरह नकार दिया हो, जिसने 15 साल विधायक रहकर भ्रष्टाचार कर आतंक फैलाने और घर भरने के अलावा कुछ काम ही नहीं किया हो वह अब मुझसे सर्टिफिकेट मांग रहे हैं, मेरी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने 22 हजार वोटो से जीत दिलाकर क्षेत्र का विधायक जनसेवक बनाने का सर्टिफिकेट दे दिया है, मुझे किसी के सर्टिफिकेट की कोई आवश्यकता नहीं ।

उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने शनिवार को अपनी विधायक निधि से सोंड़वा विकासखंड के 15 ग्रामो मे पेयजल वितरण कार्यक्रम मे एक सभा के दौरान कहीं । इस अवसर पर जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता, पंच-सरपंच, ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

बिना भेदभाव के विकास कार्य किए है

विधायक मुकेश पटेल ने सभा को सम्बोधित करते हुवे कहा कि मेने अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र का बिना भेदभाव किए विकास कार्य किए हैं, जितनी विद्युत डीपी, पेयजल टैंकर, हेडपंप खनन और सड़क निर्माण के कार्य मेरे विधायक कार्यकाल में हुए हैं, उतने 15 साल मे भी नहीं हुवे होंगे । मैं भाषणबाजी और जुमलेबाजी में विश्वास नहीं करता हूं बल्कि क्षेत्र के काम करने में विश्वास करता हूं। जुमलेबाज नेताओं को क्षेत्र की जनता ने आज घर बिठा दिया है, क्षेत्र की जनता उनसे पूछे कि 15 साल में सरकार के रहते उन्होंने क्या किया। कांग्रेसी नेता महेश पटेल ने कहा कि विधायक मुकेश पटेल जब विधानसभा-सत्र में जाता है तो क्षेत्र की समस्याओं को लेकर 15 से 20 प्रश्न करते हैं, उनके प्रश्न से भाजपा नेताओं और भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप मच जाता है, भाजपा के पूर्व विधायक ने क्षेत्र कि समस्याओं को लेकर कितने सवाल विधानसभा सभा मे किए, विधायक निधि का कहा-कहा उपयोग किया उसका हिसाब जनता को दे, क्षेत्र का विकास किया होता तो अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता इतनी बुरी तरह से नकारती नहीं । उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता समझदार हो गई है, अब वह किसी के बहकावे में आने वाली नहीं, आगामी विधानसभा चुनाव मे अलीराजपुर विधानसभा सभा क्षेत्र से विधायक मुकेश पटेल 40 हजार वोटो से रिकार्ड मतो से विजय होंगे और सबके मुगालदे भी दूर हो जाएंगे । जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने कहा कि भाजपा के राज में आदिवासी दलित एवं गरीब वर्गों पर आए दिन अपराध और अत्याचार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बहुमत के साथ बनने जा रही है । सभा को कांग्रेसी नेता राजेंद्र टवली, सरपंच सकरीया भाई, कैलाश चौहान, ऊषान गरासिया, सोनू वर्मा ने सम्बोधित कर कांग्रेस की रीति-नीतियों से उपस्थितजनों को अवगत कराया ।

पूजा-अर्चना कर ग्रामीणों को सोपे टेंकर

सभा एवं सहभोज के पश्चात विधायक पटेल एवं कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा क्षेत्र के सोंडवा विकासखंड अंतर्गत 15 ग्रामो को पेयजल टेंकरो कि पूजा-अर्चना कर नारियल फोड़कर ग्रामीणों को टेंकर सुपुर्द किए । इस दौरान विधायक पटेल ने कार्यक्रम में आए हुए बुजुर्ग ग्रामीणजनों का हार-फूल माला पहनाकर सम्मान किया । इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री खुर्शीद अली दीवान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश पचाया, आदिवासी विभाग कांग्रेसी जिलाध्यक्ष कैलाश चौहान, वरिष्ठ नेता संतोषीलाल जैन, डॉ. एएम शेख, मुकेश गुप्ता, सुरेश सारडा, धनसिंह चौहान, साबिर बाबा, मालसिंह चौहान, सरपंच संजय रावत, सरपंच सुभाष सोलंकी, सरपंच गिलदार, संजय चौहान, उदयसिंह, अजहर चंदेरी, शैलेन्द्र डोडवा, ईरफ़ान मंसूरी, इकराम, कंजारिया, राहुल, इक़बाल मदनी, मुकेश आखड़िया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.