सोने के सिक्कों के मामले में आया नया मोड, शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाकर स्टाम्प पर हस्ताक्षर कराए, चार पर मामला दर्ज

0

आलीराजपुर। 19 जुलाई को सोंडवा विकासखंड के ग्राम बेजड़ा से पुलिसकर्मियाें द्वारा सोने के सिक्के चुराने के मामले में नया मोड़ आया है। शिकायत वापस लेने के लिए फरियादी महिलाओं से जबरदस्ती स्टाम्प पर अंगूठे लगवाए गए। जानकारी जब ग्रामीण को लगी तो वे पुलिस थाने पहुंच गए। मामले में पुलिस ने सरपंच पति सहित चार लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। 

बैजड़ा उबला दगड़ा फलिया में रहने वाली रमकुबाई के घर से 19 जुलाई की सुबह 220 सोने के सिक्के तथा मेरी जेठ बहु बजारी के 20 सिक्के कुल 240 सिक्के चोरी होने की रिपोर्ट लिखवायी थी। 18 अगस्त को सुबह 7.00 बजे मकना पिता सजान, भायला पिता रतनीया निवासी बैजडा अपनी मोटर सायकल से मेरे घर आये और मुझे तथा मेरे पति बंशी व जेठ की बहु बजारी पति राजला के घर आकर बोले कि आलीराजपुर कोर्ट में तेरे और बजारी के बयान होने है। मकना ने बोला कि सभी कोटवार, चौकीदार पीछे से आ रहे है, तुम चलो। इसके बाद रमकुबाई व उसका पति बंशी मकना व भायला के साथ बजारी के घर गए, वहाँ से बजारी व भतीजे राजला को साथ लेकर हम चारो मकना व भायला के साथ मकना की मोटर सायकल से अपने पति बंशी के साथ बैठकर व राजला उसकी मोटर सायकल पर बजारी व भायला को बैठाकर साकड़ी फाटे पर आए। जहां पर सरपंति पति छेगा व गिलदार सफेद रंग की ईको गाड़ी लेकर खडे थे। फिर मकना, उपसरपंच पर गिलदार, भायल्रा व छेगा हम चारो को साथ लेकर अलीराजपुर ना ले जाकर कुक्षी लेकर गए। कुक्षी बस स्टैंड के पास दोपहर हम सभी को नाश्ता कराया। महिला ने गिलदार से पूछा कि तुम हमें यहाँ पर क्‍यों लेकर आये हो तो गिलदार ने कहा सोने सिक्के की बात करने के लिए लाए हैं। महिला उनकी नियत भांप गई औश्र बोली मैं सिक्के की बात करुंगी पर अंगुठा नहीं लगाऊंगी। इसके बाद गिलदार व छेगा ने बोला कि अंगुठा तो करना पड़ेगा, तुम लोगो को क्‍या जेल जाना है। इसके बाद रमकुबाई व बजारी को लेकर किसी वकिल के घर लेकर गए जहां पर दोनों के पांच स्टाम्प पर अंगूठे लगवा लिए। इसके बाद वे साकड़ी छोड़कर चले गए। साथ कहा सिक्को के बारे में किसी को मत बताना। बुधवार को फरियादी के अनपढ़ होने की बात का फायदा उठाने की बात गांव में फैली। इसके बाद ग्रामीण पुलिस थाने सोंडवा पहुंचे। एसपी राजेश व्यास ने बताया मकना, गिलदार, भायला व छेगा पर प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.