गौसेवक संघ और आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक विधायक से मिला, ज्ञापन सौंप रखी मांगे

0

आलीराजपुर। मप्र गौसेवक संघ भोपाल की जिला इकाई आलीराजपुर के जिलाध्यक्ष शिवभानु डोडवा सहित अन्य पदाधिकारियों ने गत 10 फरवरी को अपनी वाजिब मांग से विधायक को अवगत कराया। गौसेवक मेंत्री को पंचायत स्तर पर उचित मानदेय व स्थाई नियुक्ति प्रदान करने की मांग की। इसके अलावा जिले के आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ इकाई अलीराजपुर द्वारा भी अपनी मांग से अवगत कराते हुए ज्ञापन विधायक पटेल को दिया। 

अतिथि शिक्षकों ने बताया प्रदेश के शासकीय स्कूलों में विगत 14-15 वर्षो से अतिथि शिक्षक पूर्ण, निष्ठा, लगन व ईमानदारी के साथ अध्यापन कार्य कराते आ रहें है। स्कूल अतिथि शिक्षकों के लिए नीति बनाकर अन्य राज्यों की तर्ज पर भविष्य सुरक्षित/पदस्थायित्व करने की मांग की गई है। इनकी मांगो के सबंध में विधायक पटेल ने आवश्वस्त कराते हुए कहा कि आपकी मांगे वाजिब है मैं आपके साथ हूं मैं आपकी मांग को अपने स्तर से सरकार के समक्ष रखूंगा और आपके लिए लड़ाई भी लड़ूंगा। क्योंकि इस  बाहूल्य आदिवासी जिला ग्रामीण कृषि एवं मजदूरी पर निर्भर है। यहां हर परिवार में 10 से 12 मवेशी है जिनकी स्वास्थ्य सेवा इन्हीं गौसेवकों द्वारा निरंतर की जा रही है। विगत दिनों प्रदेश व देश में लंपी वायरस पशुओं को गम्भीर बिमारी से लड़ने के लिए इन्हीं गौसेवकों ने सेवा की। शासन इनकी मांगो को संज्ञान में ले और पूरी करें। साथ ही इस जिले में वर्तमान में कई स्कूलें जहां पर स्थाई षिक्षक नहीं होने से इन्ही अतिथि शिक्षकों द्वारा विगत 14-15 वर्षो से अध्यापन कार्य कराते आ रहें है। मैं शासन से मांग करता हूं कि अतिथिति शिक्षकों की भी मांगो को संज्ञान में ले और पूरी करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.