आलीराजपुर। मप्र गौसेवक संघ भोपाल की जिला इकाई आलीराजपुर के जिलाध्यक्ष शिवभानु डोडवा सहित अन्य पदाधिकारियों ने गत 10 फरवरी को अपनी वाजिब मांग से विधायक को अवगत कराया। गौसेवक मेंत्री को पंचायत स्तर पर उचित मानदेय व स्थाई नियुक्ति प्रदान करने की मांग की। इसके अलावा जिले के आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ इकाई अलीराजपुर द्वारा भी अपनी मांग से अवगत कराते हुए ज्ञापन विधायक पटेल को दिया।
